रायपुर /छ.ग. की प्रथम महिला सांसद व सतनामी समाज की गुरुमाता स्व. मिनीमाता जी की 52 वी. पुण्यतिथि पर राजधानी में 11अगस्त को “स्मृति दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मान. डॉ. शिवकुमार डहरिया होंगे, अध्यक्षता बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे करेंगी। विशिष्ट अतिथि राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया होगी।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 28 जुलाई (रविवार) को न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में सतनामी समाज की अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें 11अगस्त को राजधानी में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम को अंतिम रूप देकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां बाटी गई साथ ही प्रचार- प्रसार हेतु निमंत्रण कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान “प्रतिभा सम्मान” हेतु बड़ी संख्या में महिलाओं से प्राप्त प्रविष्टियों की स्क्रुटनी कर अंतिम सूची बनाई गई तत्पश्चात 10वीं /12वीं बोर्ड के प्रतिभावान बच्चों का नाम सूचीबद्ध किया गया। यह आयोजन गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा राजश्री सद्भावना समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा…
👉तैयारी बैठक में अकादमी के अध्यक्ष के.पी. खण्डे, डॉ.जे.आर.
सोनी,एम.डी.माहिलकर,डी.एस.पात्रे, सुंदर लाल जोगी, जी.आर. बाघमारे, सुंदर लहरे, चेतन चंदेल, अग्रलाल जोशी, प्रकाश बंदे, पं. अंजोरदास बंजारे, उतित भारद्वाज, मानसिंह गिलहरे, चंपादेवी गेंदले,आशा पात्रे, अंजली बरमाल, सरस्वती राघव, सुनंदा बघेल ,संगीता पाटले, घासीदास कोसले, संतोष महिलांग, मनीष कोसरिया, अरुण मंडल, प्रेमलाल बघेल, पी.सी. पाटले, नरेंद्र कुर्रे, अजय वंशे, सामंत देशलहरा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।