BREAKING

CG Crime

चोरी की गए सभी सामग्री सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स, नथनी व चांदी का पायल,करधन,लॉकेट जुमला कीमती 1,33,900रुपए को आरोपी से किया गया बरामद

पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी वाई. पी. सिंह(भा. पु. से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर(भा. पु. से),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल (रा. पु. से) व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अम्बागढ़ चौकी अर्जुन कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अं चौकी अश्वनी राठौड़ के कुशल नेतृत्व मे दिनाक 20.07.2024 को वसंत कुमार बोटेले पिता स्व० श्री कचरू राम बोदेले उम्र 55 साल निवासी आडेड़ार थाना अं०चौकी के द्वारा उसके घर के अंदर घुसकर कर ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा आलमारी के अंदर लकर में रखे चेकदार रंग के प्लास्टिक थैला जिसके अंदर 1 नग चांदी का पट्टा कीमती 1000/-रू. 1 नग चांदी का करधन कीमती 30,000/-रू, 2 जोडी चादी का पायल कीमती 20,000 /- रू. 06 चांदी का पुराना रूपया माला कीमती 12,000/- रु. 2. जोडी चादी का बिछिया कीमती 600/- रु. 1 जोडी चांदी का अड़ठी कीमती 15.000/-रू. 1 नग चांदी का लाकेट कीमती 800/- रु. 02 नग सोने का मगलसूत्र एक में 07 पत्ती व दुसरे में 01 पत्ती लगा हुआ कीमती 32,000 रु. 01 जोडी कान का सोने का टाप्स कीमती 10.000 रू. 01 नग सोने का नथनी कीमती 11,000 रू एवं नगदी 1500 रू. कुल जुमला कीमती 1,33,900/- चोरी करके ले गया है की रिपोर्ट पर धारा सदर 305 (ए), 331(3) बीएनएस का अपराध कायम किया गया l आरोपी पता साजी हेतु थाना अं चौकी और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई , टीम के द्वारा चोरी की रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी की पता तलाश कर आरोपी समारू निषाद पिता देवर सिंह निषाद उम्र 42 निवासी बीहरीखुर्द को दिनांक 21.07.24 को हिरासत से लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने से आरोपी के द्वारा चोरी का सामान पेश करने पर जप्त किया गया l बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया l

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts