BREAKING

लाइफ स्टाइल

कोरोना की चपेट में आईं एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, पोस्ट ने मिनटों में मचाया हड़कंप

मुंबई। पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर से जुड़ी बड़ी खबर है. एक्ट्रेस कोविड -19 पॉजिटिव हो गई हैं. इस बात की जानकारी खुद हसीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी. इसके साथ ही एक पोस्ट लिखा जो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता फदे की दुनिया से कोरोना का खतरा अभी टला नही है। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई हैं। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शिल्पा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह कोविड पॉजिटिव पाई गईं हैं।शिल्पा शिरोडकर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘हैलो पीपल, मैं कोविड 19 पॉजिटिव हो गई हूं।’ इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘सुरक्षित रहिए।’ शिल्पा का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया। ऐसे में शिल्पा के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर से उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं।

गौरतलब है कि शिल्पा शिरोडकर वर्तमान में दुबई में अपने परिवार के साथ रहती हैं। इससे पहले जनवरी में सिनोफार्म वैक्सीन की डोज ले चुकी थीं। इसके बावजूद, वह कोविड-19 से संक्रमित हो गईं। काम की बात करें तो शिल्पा शिरोडकर ने 1990 के दशक में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने ‘हम’, ‘खुदा गवाह’, ‘आंखें’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में, वह ‘बिग बॉस 18’ में भी नजर आई थीं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts