BREAKING

CG Crime

खलनायक नाम के सिरफिरे बदमाश ने युवक पर किया चाकू हमला, खून से लथपथ हालत में पंहुचा थाने

Durg। Crazy criminal villain in Jamul police station area of ​​Bhilai भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में सिरफिरे बदमाश खलनायक ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे सुपेला अस्पताल से दुर्ग अस्पताल और वहां से रायपुर रेफर किया गया है। जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि, समता चौक घासीदार नगर निवासी मुकेश यादव (28) मंगलवार रात खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा था। उसकी हालत काफी गंभीर थी। उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया।

वही मुकेश ने बताया कि सोहेल खान उर्फ खलनायक ने उसे चाकू मारा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, मुकेश रात करीब 9 बजे घासीदार ग्राउंड में बैठा था। इसी दौरान खलनायक उसके साथी मसान, जॉनसेन और कलीम आए। खलनायक अपने हाथ में चाकू लेकर उसे धमकाने लगा। जब उसने उसे मना किया मोहल्ले में ये सब मत कर तो खलनायक ने उसके पेट में चाकू घुसा दिया। इससे युवक वहीं गिर गया और उसके पेट से अंतड़ी बाहर आने लगी। Jamul Police Station घटना की जानकारी होने पर उसके घरवाले वहां पहुंचे। उन्होंने उसके पेट को कपड़े से बांधा और थाने लेकर गए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे सुपेला अस्पताल भेजा। इधर, घटना के बाद चारों आरोपी फरार हैं। जामुल पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।Police are conducting raids at various places to arrest them.

Related Posts