BREAKING

CG Crime

गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करने को लेकर दोस्त ने दोस्त का प्राइवेट पार्ट काट डाला, देखे अजीबो गरीब मामला 

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर थाना इलाके में एक  घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करने को लेकर अपने दोस्त का प्राइवेट पार्ट चाकू से काट दिया।

दरअसल पुलिस के  मुताबित, घटना चोरवासा बडला गांव की है। जहां अंकित चौहान और भेरूलाल बैरागी दोस्त थे और एक ही कंपनी में काम करते थे। भेरूलाल की गर्लफ्रेंड से अंकित फोन पर बात करने लगा था। इस बात को लेकर दोनों दोस्तों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था।

वहीं बीते दिन अंकित और भेरूलाल किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में अंकित गाड़ी रोककर लघुशंका करने उतरा। इसी मौके पर भेरूलाल ने अंकित पर हमला कर दिया। उसने पहले तो लोहे की रॉड से अंकित के सिर पर वार किए और फिर चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला।

गंभीर रूप से घायल अंकित को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भेरूलाल को गिरफ्तार कर लिया।

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि आरोपी भेरूलाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 और 332 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts