BREAKING

छत्तीसगढ़

वर्षा ऋतु से पूर्व पौधरोपण की तैयारी को बताया प्राथमिकता

रायपुर; रायपुर पश्चिम के विधायक एवं प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज नगर निगम रायपुर द्वारा सरोना क्षेत्र में चल रहे कचरा रेमीडिएशन कार्य का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की अत्यंत धीमी प्रगति पर गहरी नाराज़गी जताई और संबंधित ठेकेदार एवं निगम अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि 30 जून 2025 तक कार्य हर हाल में पूर्ण होना चाहिए, ताकि आगामी वर्षा ऋतु में वहां पौधरोपण अभियान शुरू किया जा सके।

इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, संत रविदास वार्ड के पार्षद अर्जुन यादव, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि सुनील चंद्राकर, अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जोन 8 की जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल, कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता योगेश कडु, और कार्यकारी एजेंसी हील ब्रो मेटेलिक प्रा. लि. के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मूणत ने कार्य की समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा कि यह कार्य राजधानी के पर्यावरणीय संतुलन और नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील विषय है। उन्होंने निर्देश दिया कि तत्काल अतिरिक्त मशीनें व संसाधन लगाकर कार्य की गति बढ़ाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि कार्य में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।

निरीक्षण के अंत में मूणत ने कहा कि 30 जून की समय-सीमा सुनिश्चित रूप से अंतिम है, जिससे कि मानसून से पहले स्थल को पौधरोपण के लिए तैयार किया जा सके और रायपुर को स्वच्छ व हरित राजधानी बनाने के लक्ष्य को आगे बढ़ाया जा सके।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts