BREAKING

छत्तीसगढ़

यादव ठेठवार समाज का सामाजिक समरसता यात्रा होगा 22 मार्च से प्रारंभ

Raipur, यादव समाज द्वारा सामाजिक समरसता मध्यप्रदेश यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों से चल रहा है। यात्रा में शामिल होने के लिए स्वजातीय जन पंजीयन करा रहे हैं।वहीं गुगलमीट के माध्यम से बैठक आयोजित कर मार्गदर्शन ले रहे हैं। जिससे यात्रा सफल व सुखद हो। रायपुर से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। यात्रा धमधाराज, खैरागढ़ राज पांडादाह राज,लांजी राज, भेड़ाघाट,कनिया चिल्फीघाटी कवर्धा राज,कवर्धा,गंडई , बेमेतरा में यात्रा का समापन होगा।


नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव ने बताया कि सामाजिक समरसता यात्रा तीसरा वर्ष है। छत्तीसगढ़ प्रांत में प्रथम सामाजिक यात्रा निकालने वाला समाज का गौरव प्राप्त हुआ है।यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक गतिशीलता, भाई चारा,प्रेम ,समाज में समभाव की भावना जागृत करना , दूरस्थ अंचलों में निवासरत स्वजातीय जनों का दर्शन ,आशिवार्द से लेना, आपसी सौहार्द्र, जीवन शैली रहन सहन , सांस्कृतिक, परस्पर सहयोग की भावना जागृत करना,आर्थिक, भौगोलिक स्थिति का अवलोकन करना है।
यात्रा के प्रभारी परमानंद यादव हरिश यादव प्रदेश प्रभारी, समलिया यादव, अनुशासन प्रभारी रामसिंह यादव प्रदेश संरक्षक, बलराम यादव सलाहकार


यात्रा के संयोजक – नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव, सहसंयोजक पुष्कर यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष,बसंत यादव प्रदेश संगठनमंत्री,एवं युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी गण एवं सामाजिक जन के सहयोग से यात्रा आयोजित किया जा रहा है।यात्रा में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, उड़ीसा से स्वजातीय जन शामिल हो रहे हैं।यात्रा का जगह जगह स्वागत किया जायेगा एवं सामाजिक सभा का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने बताया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts