दंतेवाड़ा, कार्यालय जिला पंचायत से जारी विज्ञप्ति अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर क्षेत्रीय समन्वयक, लेखा सह एमआईएस सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, भृत्य के 14 पदों ( संविदा) पर नियुक्तियां के संबंध में निर्धारित अर्हता धारक अभ्यर्थियों से दिनांक 26 मार्च 2025 सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये गए हैं। पदों के विवरण वर्गवार एवं अन्य जानकारी के लिए जिले के बेवसाइटdantewada.nic.inका अवलोकन किया जा सकता है।
क्षेत्रीय समन्वयक, accounting सह एमआईएस सहायक,data entry operator, भृत्य के पदों पर होगी नियुक्तियां
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments
ADS
