BREAKING

crime news

पेपर बिगड़ने के कारण कक्षा 12वीं की छात्रा ने लगाई मौत को गले

Khargone : मामला है खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र की जहां ग्राम काटकूट में एक 17 वर्षीय छात्रा भारती दांगी ने sunday देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दे की भारती नर्मदा वैली स्कूल, बड़वाह में कक्षा 12वीं (CBSE) की छात्रा थी और परीक्षा के दौरान पेपर बिगड़ने के कारण मानसिक तनाव में थी। इस कारण रविवार रात यह कदम उढ़ाई बता दे की घटना के समय पिता कंपेल गांव में शादी में गए थे, जबकि माँ और भाई मायके गए हुए थे। दादा आत्माराम नीचे तलघर में थे, जब उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो भारती पंखे से लटकी हुई मिली। वही ग्रामीणों ने तुरंत उसे फंदे से उतारकर बड़वाह के शासकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts