BREAKING

लाइफ स्टाइल

वैलेंटाइन डे के अवसर पर कुछ जोड़े ऐसे भी हैं जो अपने शादी के सालगिरह को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया

वैलेंटाइन डे के अवसर पर आज जहाँ समाज में सभी रिश्ते को सिर्फ़ एक अवसर मान कर जिया जा रहा है वही आज समाज में एक ऐसी जोड़ी भी है जो शादी के दो वर्ष पूर्ण करने के बाद भी अपनी शादी के वर्षगांठ पर जो की आने वाली कुछ दिनों में सेलिब्रेट करने जा रहे है सृजन मिश्रा अंकिता मिश्रा जो की सेलिब्रेट किए आज और समाज को ये संदेश दिए की अपने साथी की अहमियत समझे रिश्तों में विश्वास रखें और समाज में एक मिसाल कायम करने मिश्रा जी का कहना है की हमारी अरेंज मैरिज हुई लेकिन हमने इस मैरिज को एक लव मैरिज की तरह निभाया है पिता ने पसंद किया माता जी ने आज्ञा दी और समाज में ही शादी कर के अपने पिता और माता के संस्कार को आगे बढ़ाया हम लव मैरिज या दूसरे कास्ट में विवाह के खिलाफ नहीं है लेकिन माँ पिताजी हमारे जो चाहते थे उनके संस्कार और नियम भी लेकर चलना हमारा कर्तव्य था इसी लिए उनके आशीर्वाद से ही हमने अपने विवाह किया और आज एक सफल जीवन बिता रहे है

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts