BREAKING

छत्तीसगढ़

बाबा गुरु घासीदास जयंती; अपना पूरा समय, समाज और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए समर्पित करने का अमित जोगी ने लिया संकल्प”

रायपुर/बलौदा बाज़ार/छत्तीसगढ़, दिनांक 18/12/2025। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी छत्तीसगढ़ के महान संतशिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पवित्र अवसर पर गिरौदपूरी धाम पहुँचे और आज उन्होंने एक हृदयस्पर्शी घोषणा कर संकल्प लिया ।

उन्होंने बताया कि बाबा गुरु घासीदास जी की आस्था और अपने पिता स्वर्गीय अजीत जोगी जी की इच्छा के बल पर, उन्होंने अपनी बुरी आदत का सफलतापूर्वक त्याग कर दिया है। जोगी ने स्वीकार किया कि इस परिवर्तन के लिए उन्हें समय लगा, लेकिन आध्यात्मिक शक्ति एवं पारिवारिक संकल्प ने उन्हें यह साहस दिया।

जोगी ने कहा “हर व्यक्ति के भीतर कोई-न-कोई दुर्बलता होती है। उसे स्वीकार कर उसका त्याग करने के लिए साहस की आवश्यकता होती है। मेरा मन अब सकारात्मक है और शरीर स्वस्थ है। अब मेरा संकल्प अपना पूरा समय समाज और छत्तीसगढ़ के युवाओं की सेवा के लिए समर्पित करने का है।”

युवाओं से सीधे संवाद करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि वे भटकें नहीं, अच्छी संगत रखें, सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहें और एक सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन व प्रदेश के विकास की ओर अग्रसर हों।

जोगी ने यह भी याद दिलाया कि जोगी परिवार सदैव से बाबा गुरु घासीदास जी का अनुयायी रहा है और उनके पिता ने भी सेवक के रूप में जीवनभर समाजसेवा का मार्ग चुना।

इस पावन अवसर पर उन्होंने गुरु गद्दी का आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त छत्तीसगढ़वासियों को हार्दिक जयंती की शुभकामनाएं दीं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts