BREAKING

Blog

पुरानी बस्ती में लोकतंत्र पर हमला; भाजपा पार्षद ने महिला BLO को धमकाया,कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में FIR की मांग देखें पूरी खबर

राजधानी रायपुर के मतदाता पुनरीक्षण जैसे सरकारी कार्य में एक महिला BLO को इतना डराया-धमकाया गया कि वह डर के कारण रो पड़ी। क्या यही है भाजपा का लोकतंत्र? पुरानी बस्ती में लोकतंत्र पर हमला शासकीय BLO को धमकाने वाले भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल का यह वीडियो खुद सच बयां कर रहा है।

कांग्रेस के प्रतिनिधि जनता की मदद कर रहे थे, लेकिन भाजपा पार्षद द्वारा उन्हें रोकने और धमकाने की कोशिश की गई। सरकारी कर्मचारी को धमकाना सीधा-सीधा कानूनन अपराध है।

कांग्रेस पार्टी इस मामले में FIR की मांग की और पुरानी बस्ती थाने मे शिकायत की गयी है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई अनिवार्य है। लोकतंत्र में ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी!

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts