CG NEWS : बेमेतरा। प्रदेश के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय से आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने रजत जयंती राज्योत्सव के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री को बधाई दी और प्रदेश की प्रगति में उनके नेतृत्व की सराहना की।
विधायक साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति ऐतिहासिक रही और उनके मार्गदर्शन में प्रदेश को अनेक महत्वपूर्ण विकास सौगातें प्राप्त हुई हैं। यह अवसर राज्य की 25 वर्ष की उपलब्धियों के साथ आने वाले 25 वर्षों के विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को समर्पित रहा।
मुलाकात के दौरान विधायक साहू ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रमुख विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। इनमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, शहरी एवं ग्रामीण आधारभूत संरचना के साथ अमोरा बैराज, विद्युत सब-स्टेशनों की स्थापना तथा अन्य विकास परियोजनाओं को शीघ्र गति देने का आग्रह किया गया।
मुख्यमंत्री ने इन सभी विषयों पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए बेमेतरा में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया।
विधायक दीपेश साहू ने कहा कि बेमेतरा सहित पूरे प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज है और आने वाले समय में यह और सशक्त होगी। उन्होंने कहा — “छत्तीसगढ़ और बेमेतरा की विकास यात्रा निरंतर प्रगति पथ पर है; नया उत्साह, नए संकल्प और नई ऊँचाइयों की ओर।”










