गरियाबंद:– इस वक्त की बड़ी आपको गरियाबंद जिले से बता दें जहां करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है।पूरा मामला राजिम थाना क्षेत्र का है। मृतक महिला का नाम सुशील साहू पति मिलाऊं 60 साल के रुप में पहचान हुआ है। महिला जो है ग्राम पंचायत कैदकेरा का रहने वाले हैं जो अपने खेत पर काम करहे थे तभी खेत में लगे बोर की लाइन बंद करने जा रही थी तभी करेंट की चपेट में आ गया। और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुड़ गई है।
करेंट की चपेट में आने से 60 वर्ष महिला की मौत
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments
ADS
