BREAKING

CG Crime

जुआ खेलते ढ़ाबा मालिक समेत 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी रकम और पिस्टल जुमला बरामद

रायपुर। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई। की थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत ग्राम अटारी रोड स्थित हाईवे ढ़ाबा के छत पर कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान जुआ खेलते 05 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 72,400/-रूपये, ताशपत्ती, 05 नग मोबाईल फोन, 02 नग मोटर सायकल, 01 नग चारपहिया वाहन तथा 01 नग पिस्टल जुमला कीमती लगभग 7,50,000/- रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 77/25 छ.ग. की जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4 एवं धारा 112 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी

01.राजा बघेल पिता बउआ बघेल उम्र 38 साल निवासी तेलीबांधा सतनामी पारा थाना तेलीबांधा।

  1. यश संतवानी पिता राजेश संतवानी उम्र 18 साल पता भोपाली कॉलोनी तेलीबांधा रायपुर।
  2. हरीश चंद्राकर पिता दीनबन्धु चंद्राकर उम्र 37 साल पता गली नम्बर 7 तेलीबांधा रायपुर।
  3. शेख फ़ैयाज़ पिता शेख शाहदुल उम्र 33 साल पता तेलीबांधा कांसीराम नगर गली नम्बर 2 सुलभ के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।
  4. शुभम चंद्राकर पिता स्वर्गीय गोरेलाल चंद्रकार उम्र 28 साल पता ग्राम बोरिद आरंग ब्लॉक थाना आरंग रायपुर।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts