BREAKING

छत्तीसगढ़

NEET परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर आरंग विधानसभा में युवा कांग्रेस का पैदल मार्च

आज आरंग विधानसभा में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं जिला अध्यक्ष सजल चंद्राकर द्वारा नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर आरंग के बस स्टैंड से लेकर नेशनल हाईवे तक पैदल मार्च निकाला गया इस मार्च में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई एवं नीट की परीक्षा को दोबारा करने की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाला गया युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ में तख्ती और गले में दूरबीन लटका कर यह प्रदर्शन किया गया युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नीट की परीक्षा दोबारा करो एवं “हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते” ऐसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ता द्वारा पैदल मार्च किया गया।।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की नीत की परीक्षा में हुआ घोटाला इस देश का सबसे बड़ा घोटाला है नीट की परीक्षा एक हम परीक्षा है जिस डॉक्टर और साइंटिस्ट चुने जाते हैं उसे पर जिस प्रकार से पेपर लीक का मामला सामने आया है यह घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित हो रहा है आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आरंग विधानसभा में पैदल मार्च निकाला गया और हम सभी यह मांग करते हैं कि नीट की परीक्षा केंद्र की सरकार दोबारा कारण और इसकी जांच करने के लिए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी का गठन करें।।

पैदल मार्च में मुख्य रूप

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जिला अध्यक्ष सजल चंद्राकर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू , शुभांशू साहू विधानसभा अध्यक्ष ,राजेश बारले प्रदेश सचिव , चंद्रप्रकाश साहू प्रदेश सचिव ,सत्येंद्र चेलक, कृष्णा साहू,भारती देवांगन,मंजू चंद्राकर ,ओमप्रकाश यादव, प्रवीण सिंहहरि बंजारे,देवशरण साहू ,दीपक चंद्राकर ,खिलावन निषादभुनेश्वर यदु ,प्रद्युमन शर्मा , रेणु सेनभरत लोधी,आलोक चंद्राकर ,ईश्वर जोगलेकर ,लमीनारायण लोधी ,सराफत अली ,सूरज शर्मा ,पप्पू जांगडेईश्वर पटेल ,सुनील बघेल ,अमित जलचत्रीपारस चंद्राकर ,प्रदीप पटेल ,पप्पू तंबोलीसागर जोशी ,निखिल वंशे ,प्रणय बंसोरशेखर लोधी ,कुलदीप लोधी ,बिट्टू सोनीउमाशंकर निषादभीष्म बारले , विनीत पांडे ,राकेश मिश्रा आर्यन जोशी ,तरुण मिश्रा ,चमन कोशलेहेमा कुर्रे ,रामनाथ यदु
जितेंद्र चतुर्वेदी ,
कुणाल जांगडे ,
लकी जांगडे, राजा धीवर ,राजा बाघ
शिवनारायण साहू
स्वरूप सोनी ,
ललित बघेल ,
विजय मारकंडे ,
दौलत टंडन ,
गुरुचरण मारी ,
मिथलेश यदु ,
नारायण सोनी एवम समस्त युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts