BREAKING

CG Crime

निजात के तहत” गांजा तस्करी करते अंतर-राज्य आरोपी गिरफ्तार, फाफाडीह चौक के पास गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा गया रंगे हाथ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।


इसी तारतम्य में दिनांक 02.09.2024 को थाना में जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कचहरी चौक रायपुर की ओर से एक लड़का उम्र करीब 20-22 साल का जो सफेद चेकदार फूलशर्ट, नीला जींस फूलपेंट पहना है पीछे काला भूरा कलर की पीठू रखा है जो मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप से परिवहन कर बिक्री करने हेतु बस ले उतर कर कचहरी चौक तरफ से रायपुर रेल्वे स्टेशन की ओर आ रहा है, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा फाफाडीह चौक के पास जाकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पुछताछ पर अपना नाम विनय कुमार पिता गुलाबचंद उम्र 20 साल निवासी ग्राम लतिया थाना चौरी जिला बदोही उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया। थाना गंज पुलिस टीम द्वारा उसके पास रखे काला भूरा कलर की पीठू की तलाशी लेने पर पीट्दू के अंदर एक पैकेट खाखी कलर की सेलाटेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी के कब्जे से 05 किलो 340 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00.000/- रूपयें जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना गंज में अपराध क्रमांक 315/2024 धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :-

  1. विनय कुमार पिता गुलाबचंद उम्र 20 साल निवासी ग्राम लतिया थाना चौरी जिला बदोही (उत्तर-प्रदेश)।
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts