BREAKING

छत्तीसगढ़

पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए वृहद* वृक्षारोपण किया जाना आज की महती आवश्यकता – Shashikant Dwivedi



छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) रायपुर के सभागार में 5जुलाई को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनादगांव के संचालक शशिकांत द्विवेदी ने बताया कि सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर सहकार से समृद्धि की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे पहलों और नवाचार पर व्यापाक चर्चा की । कार्यक्रम के पश्चात* एक पेड़ मां के नाम *अभियान के तहत बृहद वृक्षारोपण किया गया ।भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने भी उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपेक्स बैंक परिसर मे वृक्षारोपण किया। द्विवेदी ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृहद वृक्षारोपण किया जाना आज की महती आवश्यकता है ।


उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी केदार नाथ गुप्ता , अपर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन सुब्रत साहू , डॉक्टर सी आर प्रसन्ना सचिव सहकारिता छत्तीसगढ़ शासन एवं कुलदीप शर्मा आयुक्त एवम् पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ शासन ,अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के एन कांडे एवं सहकारिता विभाग तथा सभी सहकारी बैंकों के प्रमुख अधिकारीगण, कर्मचारी गण उपस्थित थे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts