Mousam Alar| राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम में हुए बदलाव और बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रायपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है। रविवार और सोमवार को हुई बारिश के कारण प्रदेश कई जिलों में ठंडक का एहसास बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आगे चार दिनों तक रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अभनपुर, बलौदाबजार, भाटापारा, बिलासपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जार किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने का भी अनुमान लगाया गया है।
प्रदेश के कई जिलों में अगले 4 दिन तेज बारिश का संभावना
3
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments
ADS
