meteorological department; आज यानी शनिवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी सुबह से सूर्य देव अपना प्रकोप दिखा रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग ने राहत भरी खबर सुनाई है। आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और शाम होते ही बरसात होने की भू संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मिलाजुला मौसम रहने की बात कही है।
वही छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां कुछ दिनों तक हुई बारिश के बाद अब लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं गर्मी के साथ-साथ जनता को भारी उमस भी झेलनी पड़ रही है। प्रदेश के कई जिलों में दिन भर धुप रहने के बाद शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल रहा है और हल्की बारिश भी हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक , आज प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक राजधानी रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा समेत एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है। रायपुर में भी आज दोपहर के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है। वहीं उम्मीद जताई आ रही है कि, मौसम में बदलाव होने से जनता को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।