कोरिया, एक बार फिर विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई. बता दे की यह दक्षिण कोरिया में हुआ है साल 2024 का आखिरी महीना फ्लाइट्स के लिए काल बनकर सामने आया है. दिसंबर में हुए 6 विमान हादसों में 234 लोगों ने जान गंवाई है. इनमें दक्षिण कोरिया के मुआन में हुआ विमान हादसा साल के जाते-जाते बड़ा जख्म देख गया. रविवार सुबह दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 181 लोगों को लेकर जा रहा जेजू एयर का प्लेन हादसे का शिकार हो गया.
मुआन इंटरनेशनल पर हुए विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई. वहीं सुरक्षाकर्मियों ने दो लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया. बैंकॉक से लौट रहे इस विमान का लैंडिंग के समय गियर नहीं खुला, जिससे यह रनवे से फिसल गया और कंक्रीट की बाड़ से जा टकराया. बाड़ से टकराने के बाद विमान से बड़ा आग का गोला निकला, जिससे प्लेन राख के ढेर में बदल गया. जेजू एयर के इतिहास में पहली घातक दुर्घटना है. इससे पहले साल 2007 में जेजू एयर की ओर से संचालित बॉम्बार्डियर Q400 फ्लाइट को दक्षिणी बुसान-गिम्हे हवाई अड्डे पर तेज हवाओं के कारण रनवे से उतर गया. इस फ्लाइट में 74 लोग सवार थे और इस घटनना में एक यात्री घायल हो गए थे.