BREAKING

देश दुनियां

महिलाओं को 2500 रुपए महीने और 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान- कांग्रेस

Jharkhand , assembly elections के लिए कांग्रेस ने घोषणा-पत्र तैयार किया है। इसमें महिलाओं को 2500 रुपए महीने प्रोत्सान राशि और 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान है। कांग्रेस के National President Mallikarjun Kharge राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार शाम 5 बजे रांची में मैनिफेस्टो की औपचारिक घोषणा करेंगे।कांग्रेस जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। झारखंड की कुल 81 सीटों में से कांग्रेस 30 और जेएमएम 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। करीब 7 सीटों पर राजद ने प्रत्याशी उतारे हैं। पिछले चुनाव में झामुमो 43, कांग्रेस 31 और राजद ने 7 सीटों में प्रत्याशी उतारे थे।

कांग्रेस के प्रमुख वादे-

महिलाओं को पुलिस में ज्यादा से ज्यादा नौकरी

सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा

किसानों के लिए 2 लाख तक ऋणमाफी

लघु वन उपज के लिए कानून

रांची, धनबाद और जमशेदपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए प्रयास

10 हजार से कम आय वाले परिवार की बच्चियों को मुफ्त साइकिल

माबलिचिंग में सख्त सजा का प्रावधान

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपए करना।

हर पंचायत में इंटरनेट कनेक्टिविटी

हर जिले में पुस्कालय और केंद्रीकृत ई-लाइब्रेरी का निर्माण

पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों में कमी

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts