BREAKING

छत्तीसगढ़

यादव ठेठवार समाज की चतुर्थ सामाजिक समरसता उड़ीसा यात्रा 22 नवंबर से शुभारंभ

रायपुर। यादव ठेठवार समाज प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आयोजित बहुप्रतीक्षित चतुर्थ सामाजिक समरसता उड़ीसा यात्रा 22 नवंबर की सुबह 5 बजे सामाजिक ठेठवार भवन, रायपुर से शुभ मंगलकामनाओं के साथ रवाना होगी। यात्रा प्रभारी परमानंद यादव समाजजनों से निरंतर संवाद स्थापित कर यात्रा की सफलता हेतु दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं तथा संपूर्ण आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

इस भव्य सामाजिक अभियान में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से सैकड़ों स्वजातीय जन उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और युवा प्रतिनिधि—हरीश यादव, रामसिंह यादव, नरोत्तम यदु, पुष्कर यादव, रविनायण यदु, पुमेंद्र यदु और सरोज यादव—यात्रा को विशेष मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। साथ ही पूर्व अध्यक्ष राजू यादव, समाज सलाहकार जोहत राम यादव, बलराम यादव, आर. के. यदु, नवीन यदु (शिक्षक), गौकरण यदु, बलदेव यादव, शंकर यादव, रघुनंदन यादव, अशोक, ललित यादव तथा देवेनारायण यदु (शिक्षक) की महत्वपूर्ण सहभागिता यात्रा को और अधिक सशक्त व ऊर्जावान बना रही है।

उड़ीसा में इस सामाजिक यात्रा के स्वागत की तैयारियाँ अत्यंत भव्य हैं। वहाँ के स्थानीय यादव समाज द्वारा यात्रा दल का गर्मजोशी से अभिनंदन किया जाएगा। सैकड़ों युवाओं की बाइक रैली यात्रा का स्वागत करेगी, जबकि समाज के प्रमुखजनों को बग्गी के माध्यम से खरियार से सभा स्थल तक ले जाया जाएगा। पूरे मार्ग में स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ यात्रा की शोभा को और बढ़ाएँगी। उड़ीसा के स्थानीय विधायकगण एवं सामाजिक प्रतिनिधि भी इस अवसर पर सहभागी रहेंगे।

यात्रा का उद्देश्य समाज के दूरस्थ अंचलों में निवासरत भाइयों से संपर्क स्थापित कर उनकी जीवन शैली, परंपराएँ, सामाजिक स्थिति एवं भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी प्राप्त करना तथा शिक्षा, रोजगार, एकता और सामाजिक सक्रियता को प्रोत्साहित करना है। पूर्व में आयोजित बस्तर, सरगुजा और मध्य प्रदेश यात्राओं की अपार सफलता के बाद यह चौथा चरण समाज में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है।

यात्रा रायपुर से दुर्ग, पाटन, महासमुंद, बागबाहरा और खलारी होते हुए खरियार रोड पहुँचेगी, जहाँ भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित होगा। दूसरे दिन यात्रा पुरी पहुँचकर जगन्नाथ भगवान का दर्शन करेगी। तीसरे दिन चंद्रभागा में सूर्योदय दर्शन तथा कोणार्क सूर्य मंदिर का अवलोकन होगा, जिसके पश्चात भुवनेश्वर में सामाजिक सभा एवं धार्मिक स्थलों का दर्शन किया जाएगा। अंतिम चरण में यात्रा समलेश्वरी माता तथा हीराकुंड बांध का अवलोकन करते हुए खल्लारी में भव्य समापन के साथ सम्पन्न होगी।

इस महत्वपूर्ण जानकारी को प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु द्वारा साझा किया गया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts