BREAKING

छत्तीसगढ़

यादव ठेठवार समाज की चौथी सामाजिक समरसता उड़ीसा यात्रा 4 अक्टूबर से प्रारंभ

CG NEWS : रायपुर। यादव ठेठवार समाज प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में चतुर्थ सामाजिक समरसता यात्रा आगामी 4 अक्टूबर को रायपुरा स्थित सामाजिक ठेठवार भवन से प्रातः 5 बजे उड़ीसा के लिए रवाना होगी। लगभग 100 यात्रियों ने पंजीयन कराया है।

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ अंचलों में निवासरत स्वजातीय बंधुओं से आत्मीय संवाद, सामाजिक रीति-रिवाजों और जीवन शैली की जानकारी, शिक्षा-रोजगार में मार्गदर्शन, परस्पर मेल–मिलाप एवं सामाजिक सक्रियता को बढ़ावा देना है। पूर्व में समाज द्वारा बस्तर, सरगुजा और मध्यप्रदेश की सामाजिक यात्राओं का सफल आयोजन किया जा चुका है।

यात्रा का मार्ग एवं कार्यक्रम

यह यात्रा दुर्ग, पाटन, रायपुर, महासमुंद, बागबाहरा, खल्लारी, खरियार रोड, नुआपाड़ा होते हुए तड़बोड़ (उड़ीसा) पहुँचेगी, जहाँ भव्य सामाजिक सभा का आयोजन होगा। इसके पश्चात यात्रा पुरी, चंद्रभागा, कोणार्क, भुवनेश्वर और हीराकुंड होते हुए खल्लारी में सम्पन्न होगी।
पुरी में यात्रियों द्वारा समुद्र स्नान और भगवान जगन्नाथ का दर्शन किया जाएगा। वहीं भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर दर्शन के उपरांत उड़ीसा के यादव बंधुओं के साथ संवाद एवं सामाजिक समरसता सभा आयोजित की जाएगी।

यात्रा की तैयारियाँ

यात्रा को लेकर समाज में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। संख्या अधिक होने पर भी यात्रा को लंबी दूरी और व्यवस्थाओं को देखते हुए सीमित रखा गया है।

स्वागत एवं सभा की तैयारियों को लेकर तड़बोड़ (उड़ीसा) में समाज के अध्यक्ष श्री शंकर अहिर के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई।

प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ परमानंद यादव और महासचिव नरोत्तम यदु ने लगातार दिशा-निर्देश प्रदान किए।

सह संयोजक पुष्कर यादव (प्रदेश कोषाध्यक्ष) और डा. रविनारायण यदु (प्रदेश उपाध्यक्ष) पंजीयन शुल्क और तैयारियों में सक्रिय हैं।

प्रदेश प्रभारी हरीश यादव ने बताया कि यादव ठेठवार समाज छत्तीसगढ़ का प्रथम समाज है जिसे सामाजिक समरसता यात्रा निकालने का गौरव प्राप्त है।

अनुशासन प्रभारी रामसिंह यादव एवं सह अनुशासन प्रभारी बलराम यादव ने यात्रा के दौरान मद्यपान एवं धूम्रपान पूर्णतः निषेध रहने की जानकारी दी।

भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी हरिराम यदु, रामजीवन यदु, सरोज यदु को सौंपी गई है, वहीं वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी राजू यादव, अशोक यादव, नरोत्तम यदु, पुष्कर यादव व नवीन यदु निभाएंगे।

यात्रा का महत्व

यात्रा परिकल्पना दृष्टा नरोत्तम यदु ने कहा कि यह आयोजन समाज में भाईचारा, सक्रियता और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने वाला ऐतिहासिक कदम है। समाज की इस यात्रा से न केवल यादव समाज बल्कि अन्य समाजों को भी प्रेरणा मिलेगी। उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने दी है।

Related Posts