India-Pakistan Tension : तनाव के बीच भारत का युद्ध मोड ऑन हो गया है. पाक से जंग से पहले भारत फूलप्रूफ तैयारी में जुट गया है. सात मई को देश में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी. इसके लिए गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं. गृह मंत्रालय ने राज्यों से 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा है.संभवत: 1971 के बाद देश में पहली बार सिविल मॉक ड्रिल होगी. इस सुरक्षा मॉक ड्रिल में हमले में खुद को बचाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.
गृह मंत्रालय के निर्देश का मतलब
भारत के एक्शन के जवाब में पाकिस्तान युद्ध छेड़ सकता है
पाकिस्तान से जंग के हालात में यह केवल सीमा तक सीमित नहीं रहेगा
दिल्ली, मुंबई या दूसरे बड़े शहरों पर हमला करने की कोशिश कर सकता है पाकिस्तान
इंडियन एयर फोर्स और एयर डिफेंस पाकिस्तान के मिसाइल और फाइटर जेट को भारतीय सीमा से घुसने नहीं देगा लेकिन भारत पूरी तैयार रहना चाहता है
सिविल डिफेंस प्रोटोकॉल इजराइल या यूक्रेन में देखने को मिलता था जिससे पता चले कि एयर सायरन काम कर रहा है
गृह मंत्रालय ने राज्यों से ये उपाय करने को कहा है
हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन
शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षण
क्रैश ब्लैक आउट उपायों का प्रावधान
महत्वपूर्ण संयंत्रों/प्रतिष्ठानों को समय से पहले छिपाने का प्रावधान
इवैक्युएशन प्लान और उसका रिहर्सल
खौफ के साये में आतंकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की टेंशन बढ़ गई है. वह खौफ के साये में रह रहा है. उसे भारत के हमले का डर सता रहा है. तनाव के बीचभारत ने सीमा पर डिप्लॉयमेंट बढ़ा दिया गया. वहीं समंदर में अलर्ट जारी कर दिया गया यानी पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है. बस इशारे का इंतजार है. रणनीतिक मोर्चे पर भी पाकिस्तान की घेराबंदी की जा रही है.
‘आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ है जापान’
पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत को जापान कासमर्थन मिला है. दिल्ली दौरे के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर जापान के रक्षा मंत्री जनरल नकातानी सैन ने कहा, “मैंने बताया कि आतंकवाद को किसी भी आधार पर उचित नहीं ठहराया जा सकता है, और जापान भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर आतंकवाद से दृढ़ता से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.