CGNEWS: प्रार्थी गजेन्द्र यदु ने थाना कबीर नगर में रिपार्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 12.06.2025 को रात्रि लगभग 8ः30 बजे हीरापुर स्थित यदुवंशी चौक के पास अपनी एक्टिवा वाहन में बैठा था, कि अजय यदु, प्रिंस यदु एवं मुस्कान रात्रे मोटर सायकल से आकर तीनों प्रार्थी को घेर कर पुरानी रंजिश को लेकर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये हत्या करने के नियत से अपने पास रखें चाकू एवं कड़ा से प्रार्थी को मारकर प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाये तथा प्रार्थी के जेब में रखें मोबाईल फोन, नगदी रकम, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं वोटर आईडी को लूट कर भाग गए थे, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 95/25 धारा 109(1), 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व में प्रकरण मंे आरोपी अजय यदु उर्फ राजा पिता अनिल यदु उम्र 31 साल निवासी साहू पारा यादव भवन के पास हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया था।
प्रकरण मंे आरोपी दम्पति घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फरार आरोपियों के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से लगातार पतासाजी करते हुये उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी दम्पति ट्रेन के माध्यम से फरार हो रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा जी.आर.पी. रायपुर पुलिस से आरोपियों के संबंध में जानकारी साझा किया गया तथा टीमों द्वारा नागपुर (महाराष्ट्र) में आर.पी.एफ. की टीम से समन्वय स्थापित कर आरोपियों की जानकारी साझा की गई। जिस पर आर.पी.एफ. नागपुर (महाराष्ट्र) की टीम द्वारा आरोपी दम्पति जिस ट्रेन से फरार हो रह थे उस ट्रेन में आरोपियों की पतासाजी करते हुये उन्हें पकड़ा गया तथा थाना कबीर नगर पुलिस की टीम द्वारा नागपुर (महाराष्ट्र) रवाना होकर आरोपी दम्पति को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया।
आरोपी प्रिंस यदु एवं मुस्कान रात्रे उर्फ यदु को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
- प्रियेश यदु उर्फ प्रिंस पिता अनिल यदु उम्र 26 वर्ष निवासी यादव भवन के पास साहूपारा हीरापुर थाना कबीर नगर। हाल पता सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड के पीछे मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर।
- मुस्कान रात्रे उर्फ यदु पति प्रिंस यदु उम्र 25 वर्ष निवासी यादव भवन के पास साहू पर हीरापुर थाना कबीर नगर। हाल पता सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड के पीछे मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर। कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी कबीर नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, दीपक बघेल, सुरेश देशमुख, आर. टीकम साहू, अभिषेक सिंह तथा थाना कबीर नगर से सउनि. घनश्याम साहू, आरक्षक मोहसिन खान, दीपक ठाकुर, महिला आरक्षक शारदा ध्रुव, थाना सिविल लाइन से सउनि. मीना यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं। आरोपी दम्पति ट्रेन से फरार हो रहे थे जिन्हें गिरफ्तार करने में जी.आर.पी. रायपुर से श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर छत्तीसगढ, श्री एस. एन. अख्तर उप पुलिस अधीक्षक रेल, उपनिरीक्षक लीलावर सिंह इंचार्ज जी.आर.पी कंट्रोल रूम रायपुर, आर.पी.एफ. नागपुर (महाराष्ट्र) से निरीक्षक सत्येन्द्र यादव, उप निरीक्षक अत्तर सिंह, आरक्षक कामसिंह ठाकुर, कपिस तथा महिला आरक्षक उषा उइके की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।