BREAKING

छत्तीसगढ़

दंतैल हाथियों का आतंक:  बुजुर्ग महिला को कुचलकर उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ के कोरबा  जिले में दंतैल हाथी ने एक  बुजुर्ग दंपती पर हमला कर दिया। जिससे इस हमले में महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं पति ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और दंतैल हाथी को कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की ओर खदेड़ा गया।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला ​​​कोरबा वन मंडल के श्यांग क्षेत्र का है। पति वृक्ष राम कंवर (55) अपनी पत्नी यादो बाई कंवर (50) के साथ बासिन से धान बीज लेने गिरारी जा रहे थे। इसी दौरान ऐलोंग से कलमी टिकरा के पास दंतैल हाथी का सामना हो गया। कुछ दोनों समझ पाते उससे पहले ही हाथी ने हमला करना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि जैसे ही हाथी ने यादों बाई पर हमला किया महिला, वह नीचे गिर पड़ी। हाथी ने उसे पैरों से रौंद दिया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं किसी तरह वृक्ष राम कंवर जान बचा कर घर भागा। घटनाक्रम की जानकारी देते ही गांव वाले सर्तक हो गए।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts