Uttarakhand से एक खबर प्रकाश में सामने आ रही है यह रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ राजमार्ग के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के गहरी खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। इस पर करीब 17 यात्री सवार थे। वहीं बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ राजमार्ग के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के गहरी खाई में गिर जाने से आठ लोगों की Death हो गई। इस पर करीब 17 यात्री सवार थे।
बद्रीनाथ हाईवे पर 17 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रेवलर खाई में गिरा, 8 लोगों की मौके पर मौत
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments
-ADS-







