RAIPUR CRIME : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी ए.सी.सी.यू. द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।
इसी तारतम्य में दिनांक 17.6.25 को थाना खमतराई को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत डेरापारा रावाभाठा में एक व्यक्ति अपने पास थैले में शराब रखकर बिक्री कर रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे व्यक्ति को पकड़ा गया जो थाना खमतराई के निगरानी बदमाश प्रदीप तिवारी होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से 93 पौवा देशी मशाला की 9300 रुपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 645/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी प्रदीप तिवारी पिता शिवबरन तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी डेरापारा रावाभाठा आरटीओ ऑफिस के पास थाना खमतराई रायपुर