raipur/ अग्रवाल सभा ,अग्रवाल युवा मंडल रायपुर एवं अंजनेय यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 6 जुलाई 2024 शनिवार को प्रतिभा सम्मान एवं अग्र गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ,समता कॉलोनी, रायपुर में सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता फ़िल्मों और थियेटर में छत्तीसगढ़ का परचम लहराने वाले भगवान तिवारी जी द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया । प्रचार प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका बताया कि समाज द्वारा सभी अग्रवाल विधायकों और सांसद बृजमोहन अग्रवाल का सम्मान किया गया । युवा मंडल के अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि अग्र प्रतिभा सम्मान में रायपुर शहर के समस्त अग्रवाल विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2023-24 में कक्षा 10 एवं 12 में 75% से अधिक अंक प्राप्त किया है उन सभी को सांसद जी द्वारा सम्मानित किया गया । कक्षा 10 एवं 12 के टॉप 5 छात्रों को समाज द्वारा विशेष सम्मान दिया गया । 12 वी में रिदम केडिया ने 98.6% लाकर पूरे रायपुर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल जी ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी । मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है इसके दम पर ना सिर्फ़ अपना अपितु समाज , परिवार और राष्ट्र को भी उन्नति के शिखर पर ले जाया जा सकता है । आंजनेय विश्वविद्यालय के कुलपति अभिषेक अग्रवाल ने बच्चो के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की। इस अवसर पर अग्रवाल समाज से ईश्वर प्रसाद अग्रवाल जी , नवल अग्रवाल जी , मनमोहन अग्रवाल जी , प्रेम अग्रवाल जी, कैलाश मुरारका जी,किशन अग्रवाल जी , हनुमान प्रसाद अग्रवाल जी , सतपाल जैन जी,महिला मंडल से माया मुरारका और उनकी पूरी टीम , युवती मण्डल युवा मण्डल और समाज के सभी लोग उपस्थित रहे