BREAKING

देश दुनियां

छात्रा की मौत का मामला; प्रिंसिपल, टीचर समेत छह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित…देखे पूरी खबर

UP News ।Ghazipur district सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक स्कूल में करंट की चपेट में आने से पांच साल की मासूम की मौत हो गई. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रिंसिपल, टीचर और शिक्षामित्र समेत छह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही खंड शिक्षाधिकारी रेवतीपुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

बीएसए हेमंत राव ने बताया कि रेवतीपुर ब्लॉक के उजराडीह कंपोजिट स्कूल में 5 साल की मासूम बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई थी. उसी लापरवाही को देखते हुए स्कूल के सभी शैक्षणिक स्टाफ पर कार्रवाई की गई है. सभी स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है और रेवतीपुर खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

उन्होंने बताया कि सस्पेंड चार शिक्षकों में प्रिंसिपल शेषनाथ सिंह, सहायक अध्यापक विनोद सिंह, सहायक अध्यापक शैलेन्द्र राम, सहायक अध्यापक सुधीर कुमार सिंह के अलावा 2 शिक्षामित्र में शिवशंकर राय और शीला कुशवाहा समेत छह लोग सस्पेंड किए गए हैं. साथ ही इन सभी का मानदेय बाधित कर दिया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि मासूम रागिनी अपने किसी परिचित के साथ स्कूल आई थी और ये हादसा हुआ है. स्कूल के पूरे स्टाफ के खिलाफ लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए संस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच बैठा दी गई है. जांच में दोषी पाए गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts