BREAKING

छत्तीसगढ़

नक्सल मामले में राज्य के गृह मंत्री असफल इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री बैठक लेने आ रहे

रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नक्सल मामले में राज्य के गृह मंत्री असफल हैं इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री बैठक लेने आ रहे हैं। राज्य के गृह मंत्री कभी कहते हैं कि नक्सलियों से फोन पर चर्चा करेंगे कभी नक्सलियों से आन लाईन सुझाव मांगते हैं। गृहमंत्री को समझ नही आ रहा है कि नक्सलवाद को खत्म करने कैसे योजनाबद्ध काम करे? सरकार के ढुल मूल रवैया के चलते ही नक्सली एक बार फिर पैर पसार रहे हैं। भाजपा सरकार बनने के बाद नक्सली आतंक बढ़ा है। 8 महीने में सरकार नक्सलवाद को लेकर कोई ठोस नीति या योजना नहीं बना पायी। नक्सली हमले में निर्दोष लोगों की जाने जा रही है जवान शहीद हो रहे हैं। नक्सलवाद खत्म करने के मोर्चे पर पूरी तरीका से सरकार विफल हो गई है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान नक्सलवाद को खत्म करने के लिए विश्वास विकास और सुरक्षा के नीति पर काम किया गया था। नक्सल प्रभावित क्षेत्र की जनता से सुझाव लेकर नक्सल मोर्चे पर काम किया गया था जिसका ही परिणाम है कि नक्सली वारदात में 68 प्रतिशत की कमी आई थी। बीहड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बटालियन के तैनातियों की गई। पुलिस और आम जनता मिलकर नक्सलवाद के खिलाफ खड़े थे।नक्सल प्रभावित क्षेत्र की जनता का विश्वास सरकार पर बढा था। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल खोले गए स्वास्थ्य रोजगार की सुविधा दी गई जिसका परिणाम है कि नक्सली भागने को मजबूर हुए थे 8 महीने में भाजपा की सरकार में नक्सली फिर वापस आ रहे हैं यह सरकार की नाकामी है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts