BREAKING

खेल जगत

खेल महोत्सव; तीन हजार खिलाड़ियों के शामिल होने के कारण VIP रोड और नवा रायपुर के सभी होटल फुल

राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम कोटा में आयोजित 27 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता वहीं खेल महोत्सव के चलते वीआईपी रोड और नवा रायपुर के सभी होटल फुल हो गए हैं। अब तक केवल दो बार ही छत्तीसगढ़ को मेजबानी का मौका मिला है। आयोजन के लिए राज्य शासन ने 7 करोड़ और डेढ़ करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिले हैं। यह आयोजन 16 से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्टेडियम कोटा के अलावा शहर के सभी बड़े मैदानों में अलग-अलग खेलों का आयोजन होगा। देशभर के खिलाड़ी खेल महोत्सव में शामिल होंगे। इसके लिए 29 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश, 6 वानिकी संस्थान और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के करीब 584 महिला और 2320 पुरुष खिलाड़ी भाग लेने के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts