raipur, सेवा पथ व सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि समाज के आशीर्वाद रूपी सहयोग और मार्गदर्शन से सामाजिक संस्था सेवा पथ द्वारा पिछले 4 वर्षो से माँ दुर्गा जी के पवित्र नौ स्वरूपी ऐतिहासिक 36 कन्यादान कर चुकी है संस्था द्वारा इस वर्ष भी पांचवी बार दिनांक 10 नवंबर 2024, रविवार को निःशुल्क कन्यादान आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए 01 सितंबर को सिंधु पैलेस शंकर नगर में पूरे समाज की विशाल मीटिंग रखी गयी। जिसमें रायपुर के अलावा बाहर शहरों से भी पूज्य पंचायतों और लगभग 600 समाज सेवी अतिथि पधारे और “कन्यादान” के मांगलिक कार्यक्रम तय किये गये।
संस्था के प्रमुख पहलाज खेमानी व संजय लालवानी ने बताया कि संस्था के उद्देश्यों के अनुसार सभी शहरों को इस सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए संस्था द्वारा सभी शहरों के परम पूज्यनीय संतजनों, सम्मानीय मुखीगणों, समाजसेवी संस्थाओं से मिल कर इस सेवा के लिए उनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन लिया जा चुका है और उनकी उपस्थिति में यह विशाल मीटिंग (मेड़ा) सम्पन्न हुआ जिसमें सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में अपनी अपनी भागीदारी निभाने का प्रण किया।
संस्था की सुलोचना नारायणी, मीना सरिता चंदानी ने जानकारी दी कि इस कन्यादान आयोजन से समाज में हो आडंबर व बहुत ही खर्चीले विवाह करने वाले परिवारों को कम खर्च में भी आदर्श व्यवस्थित विवाह करने की प्रेरणा मिली है साथ ही इसमे सक्षम माता पिता भी शामिल होकर अपनी बिटिया का विवाह कर सकता है जिससे समाज को अमीर गरीब का फर्क ही महसूस न हो पायेगा..
संस्था के राजा बजाज, अनिल नैनवानी, रवि पंजवानी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस आयोजन में कोई कैश काउंटर नहीं रखा गया है यानी कि किसी से दान की मांग नहीं की जाएगी जिन्हें कोई उपहार देना हो वे स्वयं आकर वर वधु को रिसेप्शन में दे सकते है…
संस्था की श्रीमती प्रिया नेभानी, श्रीमती रेखा वाधवानी ने बताया कि इस कन्यादान में विवाह करने वाले वर वधुओं को वो सारी खुशिया मिलेंगी जिनके वो सपने देखे होंगे जैसे कि धूमधाम से मुकुट बंधन, बारात, लेडीस संगीत, माता स्वरूपी कन्याओ की आरती, फेरे (वेदी) और विशाल मंच पर संगीतमय रिसेप्शन आर्केस्टा कर उनके शादी के सारे अरमान पूरे किये जायेंगे।
संस्था के आनंद जगवानी, दिलीप नागपाल, संदीप चंदानी ने बताया कि एक नई पहल की जानकारी देते हुए संदीप लालवानी, दीपक केवलानी, निक्की मिरघानी ने बताया कि इस शुभ विवाह के आरंभ में सिंधी की प्रथा के अनुसार 9 बहराणे साहब धूमधाम से निकाले जायेंगे।
श्रीमती पूजा खत्री और ममता पंजवानी और एकता रूचंदानी ने बताया कि 50 व्यूटीशियन महिला सेवादार जो कि कांकेर, धमतरी, भाटापारा, गोंदिया, रायगढ़ आदि शहरों से पधारकर कन्याओं को निःशुल्क श्रृंगार की सेवाऐं देंगी।
इस विशाल बैठक में पधारे श्री सांई जल कुमार मसंद जी, अमर लाल भाई साहब जी, महेश रोहरा (धमतरी), गुरमुख दास वाधवा (राजनांदगांव), कैलाश बालानी, नंदलाल तनवानी (भाटापारा), गुरदास तलरेजा, श्रीचंद सुंदरानी, आनंद कुकरेजा, महेश दरयानी, मोहन तेजवानी, बसंत कुकरेजा, अमर लाल वलेचा, अछूमल गावरी, अमित जीवन, सतराम बजाज, बलराम आहूजा, नत्यु धनवानी, प्रेम बिरनानी, खानचंद कोडवानी, प्रकाश बजाज, सचिन मेघानी, प्रताप थारवानी, ओमप्रकाश पंजवानी, संजय खूबचंदानी, दिलीप चिमनानी, गिरीश लहेजा, अमर चंदनानी, संजय पोपटानी, देवानंद शर्मा, राजकुमार डेगवानी, विजय शादीजा, राजेश सुरेश रत्नानी, सुधीर रामानी, डॉ. गोपीचंद सचदेव, डॉ. एन डी गजवानी, देवराज गुरनानी, दीपक ऐशानी, अजय बजाज सहित सैकड़ों मुखीगण समाज सेवी शामिल हुए।
महिला अतिथियों में श्रीमती मंजु अश्पलिया (आर्य समाज), मधु बहादुर आर्तवानी, जया जीवनानी, डिंपल शर्मा, रेणु जोतवानी, बबीता नेभानी, दिव्या अडवानी, बबीता रोहरा, दीक्षा रामानी, प्रिया मंगलानी, संत निरंकारी महिला मंडल, एस एस डी महिला मंडल, बजाज कालोनी महिला मंडल, भारतीय सिंधू सभा महिला मंडल, सिंधु संस्कार महिला मंडल सहित सैकड़ों महिला सेवादार शामिल हुए और अपनी पूरी टीम के साथ ‘कन्यादान’ की सेवाओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस ऐतिहासिक मीटिंग में संस्था के कर्मठ महिला पुरूष सेवादारों ने अपनी सेवाएं देकर समाज के लिए मिसाल कायम की…
संस्था पूरे समाज से अपील करती है कि नौ बेटियों के कन्यादान के इस महायज्ञ में शामिल होकर अपनी आहूतियां प्रदान करके संपन्न कराएं। आप सभी का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद.