BREAKING

देश दुनियां

कोर्ट में सुनवाई के दौरान बवाल, जज से वकीलों की झड़प,पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा…ग़ुस्साए लोगो ने चौकी फूंकी

गाजियाबाद में सुनवाई के दौरान बवाल मच गया। दरअसल जिला कोर्ट में मंगलवार को जज और वकीलों के बीच झड़प हो गई। विवाद के बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया। जज पर कुर्सियां फेंकी। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज करके खदेड़ा। गुस्साए वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। फिलहाल वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है। वकीलों का कहना है कि अगर लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।

घटना का वीडियो हो रहा वायरल

पहले गहमा-गहमी हुई, फिर विवाद हो गया। जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद जिला जज ने फोन करके पुलिस को बुलाया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर वकीलों को कोर्ट से बाहर खदेड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts