BREAKING

Blog

कोलकाता में हुए शर्मशार घटना को लेकर किया रायपुर जूनियर डॉक्टरों ने मौन विरोध प्रदर्शन

कोलकाता में हुए शर्मसार घटना

मेघा तिवारी की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ रायपुर। रायपुर के डॉक्टरो ने कोलकाता में हुए शर्मसार घटना को लेकर मौन विरोध प्रदर्शन तेलीबांधा तालाब में किया है। जिसमे डॉक्टरों ने बताया है की आज कहीं भी महिला सुरक्षित नहीं है।जिस डॉक्टर को हमारे देश में भगवान कहा जाता है और वह आज सुरक्षित नहीं है।कुछ डॉक्टरों के कहा की हर व्यक्ति बुरा नहीं होती लेकिन यहाँ ऐसे कई घटना लगातार सामने आते जा रहे है जो बेहद शर्मसार है.और डॉक्टर ने बताया की आज मरीजों से हमें ही गुजरना पड़ता है और ऊपर के उच्चधिकारीयों को कोई फर्क नहीं पड़ता।
सीनियर डॉक्टर कराते है ओवर टाइम कार्य

डॉक्टरों ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा की ज़ब ड्यूटी समय में हमारे समय से ज्यादा समय तक कार्य कराते है,और कहा की डॉक्टरों के साथ पहले भी दुर्व्यहार, मार पीट करना जैसे मामले भी आया करते थे और आज भी डॉक्टर सुरक्षित नहीं है। अगर इसी तरह के घटना लगातार सामने आएगी तो आने वाले पीढ़ी डॉक्टर बनने के लिए सोचेंगे. डॉक्टर नहीं बनना चाहेंगे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts