BREAKING

Blog

राहुल भारद्वाज ने जताया आक्रोश – पंडित असुतोष चैतन्य के बयान पर पुलिस प्रशासन से बड़ी कार्रवाई की मांग_Newsxpress

CG NEWS | छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज के जिला महामंत्री (रायपुर) राहुल भारद्वाज ने तखतपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान पंडित असुतोष चैतन्य (मध्यप्रदेश निवासी) द्वारा सतनामी समाज के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी पर कड़ी नाराज़गी जताई है।

राहुल भारद्वाज ने कहा कि —

“पंडित असुतोष चैतन्य द्वारा सतनामी समाज को ‘गाय काटने वाला’ और ‘मूर्ख’ कहना अत्यंत निंदनीय है। यह न केवल हमारे समाज का अपमान है बल्कि छत्तीसगढ़ की सामाजिक एकता और धार्मिक सौहार्द पर भी चोट है। पुलिस प्रशासन को ऐसे व्यक्ति के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई समाज विशेष का अपमान करने की हिम्मत न कर सके।”

इस बयान के बाद सतनामी समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। समाज के लोगों ने कहा कि लगातार की जा रही इस तरह की टिप्पणियाँ समाज की भावनाओं को आहत कर रही हैं।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए, तो समाज राज्यभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने पर विचार करेगा।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts