BREAKING

छत्तीसगढ़

PRSU RESULT 2024 : बीए फाइनल का परीक्षा परिणाम हुआ जारी, 3706 छात्र-छात्राएं हुए अनुत्तीर्ण

Raipur पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने बीए अंतिम वर्ष के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है। बता दें कि जिसमें 54.51 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।

दरअसल परीक्षा में 15,011 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 8183 उत्तीर्ण, 3706 अनुत्तीर्ण है। 2872 छात्रों को पूरक की पात्रता मिली है। वहीं 250 परीक्षार्थियों के परिणाम रोक दिए गए है।126 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं।

परीक्षा में 2730 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 5428 द्वितीय श्रेणी और 25 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं 15 दिन के अंदर पुनर्गणना-पुर्मूल्यांकन के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts