जगदलपुर, कार्यालय अपर संचालक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र जगदलपुर द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण कर चुके छत्तीसगढ़ के मूल निवासी एवं परिवार की वार्षिक आय लाख रुपए से कम अभ्यर्थियों के लिए सत्र 2024-25 के तहत जगदलपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेकर एसएससी, रेल्वे, व्यापम, बैंकिंग के परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक प्रवेश के पात्र अभ्यर्थियों से 25 नवम्बर 2024 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। अपर संचालक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त संस्था में प्रवेश हेतु आगामी 08 दिसम्बर 2024 को मध्यान्ह 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा केन्द्र निर्मल हॉयर सेकण्डरी स्कूल जगदलपुर में प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा का परिणाम 11 दिसंबर को जारी करने के बाद 13 एवं 14 दिसंबर को दस्तावेज परीक्षण और काउंसिलिंग की जाएगी। छात्रावास में 15 दिसम्बर तक प्रवेश के बाद 16 दिसंबर 2024 से परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की नवीन सत्र प्रारंभ होगी।
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र; जगदलपुर में प्रवेश हेतु 08 दिसम्बर को होगी प्राक्चयन परीक्षा
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
ADS
