दुर्ग जिले में एक पुलिसकांस्टेबल अभिषेक राय (28) ने अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बता दे की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है मृतक कांस्टेबल अभिषेक राय अपने शहीद पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति पर दुर्ग पुलिस में पदस्थ थे। हाल ही में उनका ट्रांसफर भिलाई तीन थाने में हुआ था, लेकिन अभी तक उन्हें लाइन से रिलीव नहीं किया गया था।
वही कांस्टेबल अभिषेक के आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कांस्टेबल अभिषेक राय की आत्महत्या से उनका परिवार सदमे में है। दुर्ग सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि, मृतक कांस्टेबल का हाल ही में ट्रांसफर भिलाई तीन थाने में किया गया था पर उसे लाइन से रिलीव नहीं किया गया था। कांस्टेबल के आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।