Desk News | भारत सरकार द्वारा पंजीकृत विचारक्रांति प्रोत्साहन परिषद् के संस्थापक डॉ राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति” ने रायपुर जिले के कविगुरु डॉक्टर संतोष कुमार मिरी जी को राष्ट्रीय सलाहकार पद की जिम्मेदारी सौंपी।
कविगुरु डॉक्टर संतोष कुमार मिरी समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते आए हैं, परिषद् ने उनके सामाजिक योगदान से समाज हित कार्यों को सराहा है।
इन्हें यह पद एक वर्ष के लिए सौंपा गया है , जिसमें परिषद् के प्रोत्साहन कार्यों को अवैतनिक रूप से करने के लिए नियुक्त किया गया है।

डॉक्टर संतोष कुमार मिरी ने विचारक्रांति प्रोत्साहन परिषद् में पदाधिकारी के रूप में नियुक्ति होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विचारक्रांति प्रोत्साहन परिषद् के अध्यक्ष डॉ राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति व समस्त पदाधिकारीगण ने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे इतना बड़ा दायित्व सौंपा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा।मैं विचारक्रांति प्रोत्साहन परिषद् के संस्थापक डॉ राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति को राष्ट्रीय सलाहकार के पद पर दायित्व देकर नियुक्ति के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
परिषद् के संस्थापक डॉ राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति व सभी पदाधिकारियों ने डॉक्टर संतोष कुमार मिल जी को दायित्व ग्रहण करने की अनेकानेक बधाई व शुभकामनाएं दी, वहीं इनके स्नेहीजन भी खूब बधाइयां प्रेषित की।










