BREAKING

Blog

किसान, जवान, संविधान सभा की ऐतिहासिक सफलता के लिए पीसीसी अध्यक्ष ने आभार जताया

रायपुर; प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की ‘‘किसान, जवान, संविधान सभा’’ ऐतिहासिक रही। बरसते पानी में हजारों लोग हमारे लक्ष्य 25000 से भी अधिक लोग अपने साधनों से रैली में शामिल होने पहुंचे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. मल्लिकार्जुन खड़गे जी का आभार जिनकी उपस्थिति और ओजस्वी उद्बोधन से पूरे प्रदेश में राज्य की भ्रष्ट भाजपा सरकार के खिलाफ एक वातावरण बना। मैं आभारी हूं हमारे राष्ट्रीय महासचिव संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल, प्रभारी सचिन पायलट का। मैं प्रदेश की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने तीन दिन की बारिश, आंधी तूफान की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पूरी तन्मयता से जुटकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव, वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू, प्रभारी सचिव गण एस.ए. संपत कुमार, जरिता लैतफलांग, विजय जागिड़, पूर्व मंत्री गण, सांसद गण, विधायक गण, पूर्व विधायक, पदाधिकारी गण, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण, वार्ड एवं बूथ के पदाधिकारी सभी का हृदय से आभार।

मैं समाचार माध्यमों और पत्रकार साथियों का भी आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने निष्पक्ष रूप से हमारी सभा के उद्देश्यों का जन-जन तक पहुंचाया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts