तिल्दा नेवरा हरितालिका सुहागिन महिलाओं ने रखा पति एवं परिवार की मंगल कामना के लिए निर्जला व्रत छत्तीसगढ़ में महिलाओं के द्वारा मनाया जाने वाले त्यौहार में हरितालिका तीज एक प्रमुख त्यौहार है हरितालिका तीज व्रत करवा चौथ की तरह ही पति की लंबी आयु एव परिवार की मंगल कामना के लिए किया गया जिसमें महिलाएं निर्जला उपवास रहती है प्राचीन काल से ऐसी मान्यता है की माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए यह वंत किया था और बिना जल ग्रहण किए उपवास करते हुए भोलेनाथ की पूजा की थी गांव में हर साल की भांति इस वर्ष भी राम सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें गांव के हर मोहल्ले वाड से घर के सदस्य एकत्रित होकर श्री राम भगवान के राजा राम सीता राम के जय कारे लगाते भजन कीर्तन गाऐ इसमें युवा बच्चे बहुत अच्छा उत्साह देखने को मिला राम सपताह में एक दूसरे को गुलाल लगाकर आयोजन को समाप्त किया गया