BREAKING

छत्तीसगढ़

जवाहर नवोदय विद्यालय बहेरा, बेमेतरा में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न

बेमेतरा। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, बहेरा (बेमेतरा) में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुलेखन, स्वरचितकविता कविता वाचन ,नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी राजभाषा ,पोस्टर निर्माण, लघु कथा ,भाषण ,निबंध ,श्रुतलेख एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विधायक दीपेश साहू ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

विधायक दीपेश साहू का संबोधन विधायक दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा –हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा है। हिंदी हमें एक सूत्र में जोड़ती है और भारतीय संस्कृति को मजबूती प्रदान करती है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में न केवल भाषा के प्रति सम्मान बढ़ता है, बल्कि वे अपनी अभिव्यक्ति और प्रतिभा को भी नए आयाम देते हैं। नवोदय विद्यालय के बच्चों की लगन और अनुशासन सराहनीय है। मुझे विश्वास है कि ये विद्यार्थी आगे चलकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।”कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम मे प्रिंसिपल ए के . दहिकर जी,प्रोग्राम कोर्डिनेटर अजीत प्रताप सिंह आर्ट टीचर सुनील डम्बारे,कार्यक्रम प्रभारी:-रंजना तिवारी, योग टीनर चांदनी साहू म्यूजिक टीचर पी.ल. नागरा ,ग्रामीण मडल अध्यक्ष गजानंद साहू, छत्रकुमार देवांगन सरपंच प्रतिनिधि डेरहा भारती धनश्याम साहू अश्वनी साहू लालाराम रामशरण साहू से रेवा राम निषाद दिलेश्वर साहू की, हेमसिंह तथा उपसरपंच श्याम लाल निषाद फक्तेलाल साहू शिव कुमार सहित छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे l

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts