BREAKING

छत्तीसगढ़

150 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के समग्र विकास हेतु नीड असेसमेंट सर्वे शुरू

सुकमा, जिला प्रशासन सुकमा एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों के प्रारंभिक बाल देखभाल एवं विकास (ECCD) कार्यक्रम को सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल की गई है। इसके तहत जिले के 150 आंगनबाड़ी केंद्रों में मोबाइल क्रेशस, दिल्ली की टीम द्वारा नीड असेसमेंट सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया है।

इस सर्वेक्षण का उद्देश्य बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा, पोषण और देखभाल से संबंधित व्यवस्थाओं का मूल्यांकन कर कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाना है। यह सर्वेक्षण नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों में आवश्यक जीवन कौशल विकसित करने और उनके उज्जवल भविष्य की नींव मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सर्वेक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ समुदाय और अभिभावकों व देखभालकर्ताओं से भी चर्चा की जा रही है, ताकि यह जाना जा सके कि वे अपने बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कितने सजग हैं और इसे कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है। मोबाइल क्रेशस, दिल्ली से आए विशेषज्ञ मनीष उपाध्याय, ती गीतांजलि और रूपेंद्र देवदास ने बताया कि यह सर्वेक्षण ईसीसीडी कार्यक्रम को नई दिशा देगा और बच्चों के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts