रायपुर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला में एस जयवर्धने (भाप्रसे) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तथा वाय पी सिंह (भापुसे) पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी नवरात्रि पर्व एवं दशहरा त्यौहार में शांति/ कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। आहूत बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर (भापुसे), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अम्बागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मॉनपुर मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ताजेश्वर दीवान एवं समस्त थाना/ चौकी प्रभारी सम्मलित हुए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों से क्षेत्र में नवरात्रि में स्थापित किये जा रहे देवी पंडाल, मंदिरों में प्रज्ज्वलित किये जा रहे ज्योति जवांरा, आयोजित धार्मिक / सास्कृतिक कार्यक्रम एवम दशहरा पर्व में रावण दहन व सांस्कृतिक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी गई । क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
सभी आयोजक मंडल का आवश्यक बैठक लेकर आयोजन समिति से आयोजन में आनेवाले श्रद्धालुओं एवं दर्शकों की अनुमानित संख्या के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था लगाने, यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने, असामाजिक तत्वों पाकिटमारों पर निगाह रखने, स्वास्थ्य सेवा, अग्निशमन सेवा, बिजली पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिए गए।