BREAKING

छत्तीसगढ़

नगर निगम ने ड्राई डे और सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाकर डेंगू के प्रति रहवासियों को जागरूक बनाया, विंडो कूलरों का पानी खाली करवाया, एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार विभिन्न जोनों के भिन्न वार्डो में ड्राई डे और सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया और नागरिकों को मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति जागरूक बनाया.

नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने नगर निगम जोन 3 के काली माता वार्ड क्षेत्र की बस्तियों में वार्ड पार्षद श्री अमितेष भारद्वाज के नेतृत्व एवं जोन 3 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव की उपस्थिति में नागरिकों को डेंगू के प्रति जागरूक बनाया. घर – घर जाकर लोगों से विडो कूलरों का पानी खाली करवाया गया और उसमें एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया गया. बस्तियों में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया गया. नागरिकों से आव्हान किया गया कि अपने घरों और आसपास कहीं भी जल का जमाव नहीं होने देवें, इस हेतु साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखें. ठहरे हुए साफ पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैँ. सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहने. नालियों में समय – समय पर मोबिल ऑइल अथवा दिये का जला हुआ तेल छिड़क देवें, जिससे नाली में मच्छरों का लार्वा पनपने ना पाए. स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने बुखार होने पर तत्काल निकट स्थित शासकीय चिकित्सालय में जाकर चिकित्सक से जाँच करवाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की अपील की.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts