BREAKING

छत्तीसगढ़

इस दुःख को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है।मैं सभी पीड़ित परिवार के साथ हमेशा हू- अनुज

खरोरा थाना अंतर्गत बंगोली सारागांव के बीच भयंकर सड़क दुर्घटना में लगभग 17 लोगों की मौत हुई हैं जानकारी के मुताबिक ग्राम बाना से चटोद जा रहे थे माजदा में सवार लोग छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे उसी बीच रात लगभग 12 बजे माजदा ट्रेलर से इतनी भयानक टकराई की सड़क पर बिखरे पड़े थे शरीर के टुकड़े,मची थी भयंकर चीख पुकार| इस बीच खबर मिलते ही मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने कलेक्टर , एस•पी के साथ दुर्घटना स्थल का स्थिति संभाला और मौके पर पुलिस ने किया बचाव कार्य कर लगभग 50 घायलों को अस्पताल पहुंचाया| दुर्घटना स्थल पर श्री शर्मा ने कहा की इस दुःख को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है।मैं सभी पीड़ित परिवार के साथ हमेशा हू और इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हू और ईश्वर से सभी पुण्यात्माओं के शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हू|


वही प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय जी ने भी दुःख जताते हुए कहा की दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हू और सरकार पीड़ित परिवारों के हर सुख-दुःख में साथ है, हरसंभव मदद और अच्छी इलाज करायेगी और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे देने की घोषणा करता हू|

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts