BREAKING

छत्तीसगढ़

संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा हलहष्टि व्रत…

श्री महाकालेश्वर शिव भक्त सेवा समिति के धारा (डोंगरगढ़)में इस बार हलहष्टि का आयोजन बड़ी जोर से हुवा,समिति के द्वारा बरसात को देखते हुवे वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया, बड़े बड़े बॉक्स रेडियो,लगाकर विधिवत रूप से पंडित के मंत्रोचार के द्वारा पूजन कराया गया,


पंडित धर्मेंद्र दास वैष्णव ने कथा में बताया कि हलहष्टि पर्व भादो मास के कृष्णपक्ष के छटी तिथि को मनाया जाता हैं, इसी दिन भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी का जन्म हुवा था,जिनका शस्त्र हल होता है इसलिए आज के दिन माताएं जिस स्थान पर हल चला होता उस स्थान पर नही जाती हल से जूता हुवा कोई भी पदार्थ ग्रहण नही करती हैं, आज के दिन हलहष्टि मैया के साथ बलदाऊ जी और कृष्ण जी का पूजन होता हैं, आज के दिन महिष के दूध दही ,घी से पूजन करते है,छः छः प्रकार के सामाग्री को इकट्ठा कर माताएं महाराज जी से या स्वयं 6 प्रकार की कथा पड़ती वा सुनती है ऐसा करने से जिन माताओं के संतान नही होते है उन्हें संतान की प्राप्ति होती हैं तथा जिनके संतान होते है उनके संतान को दीर्घायु की प्राप्ति होती हैं


समिति के अध्यक्ष श्री बोहरण लाल वर्मा एवं सचिव श्री धनराम वर्मा जी ने बताया कि इस वर्ष भगवान शिव के प्रांगण में ये पहली हलहष्टि है यदि माताओं बहनों और गॉव के प्रमुख लोगो का सहयोग रहा है हर वर्ष इससे भी बेहतर आयोजन करेंगे ,ताकि गॉव के ज्यादा से ज्यादा माता लोग भगवान शिव के प्रांगण में पूजा अर्चना कर अपने मनोरथ पूर्ण कर सके।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts