CG NEWS | रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक राजेश मूणत ने रविवार को दो वार्डों में कुल 1.20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। ये कार्य सार्वजनिक भवन निर्माण, शेड निर्माण, सौंदर्यीकरण तथा जीआई पाइपलाइन विस्तार जैसे नागरिक सुविधाओं से जुड़े हैं।
भूमि पूजन कार्यक्रम क्रमशः सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड (रामनगर) स्थित शीतला मंदिर और संत रामदास वार्ड (कर्मा चौक) स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित किए गए। रामनगर वार्ड में ₹65 लाख और संत रामदास वार्ड में ₹55 लाख की लागत से कार्यों की शुरुआत की गई।
“इन कार्यों का उद्देश्य केवल निर्माण नहीं, बल्कि नागरिकों की ज़रूरतों को पूरा कर जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। ये योजनाएँ वर्षों से लंबित मांगों को पूरा करेंगी।”
“हमारा प्रयास है कि रायपुर पश्चिम का कोई भी वार्ड मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें ज़मीन पर उतारना ही मेरी सबसे बड़ी जवाबदेही है।”
इन कार्यों के अंतर्गत दोनों वार्डों में सामुदायिक उपयोग हेतु भवनों का निर्माण, सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण, लोगों के बैठने व आयोजन हेतु शेड की व्यवस्था तथा जलापूर्ति और नाली निकासी हेतु जीआई पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा।
कार्यक्रमों में उमड़ा जनसमर्थन
दोनों स्थलों पर आयोजित समारोहों में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, वरिष्ठजन, महिलाएँ, युवा और पार्षदगण उपस्थित रहे। लोगों ने विधायक द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इससे मोहल्लों की दशा और दिशा बदलेगी।
कार्यक्रम के अंत में मूणत ने कहा,
“आपका विश्वास ही मेरी प्रेरणा है। मैं पूरी निष्ठा से प्रयास कर रहा हूँ कि रायपुर पश्चिम विकास की दृष्टि से राजधानी का सबसे अग्रणी क्षेत्र बने।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्वेता श्वेता विश्वकर्मा, प्रीतम ठाकुर पार्षद दीपक जायसवाल भोलाराम साहू मनीराम साहू आनंद अग्रवाल मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सन्नी मावले गोपी साहू खेमलाल साहू दीपू शर्मा, पुरुषोत्तम देवांगन, राधिका साहू किशन शर्मा, गजानन साहू सुरेश देवांगन धनीराम साहू सैकड़ो की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे